मुरादाबाद, फरवरी 22 -- लगन की दावत से वापस लौट रहे युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट करने के आरोप में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना भगतपुर के गांव रामपुर बलभद्र निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र संजय सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि वह 17 फरवरी 2025 को नन्हूवाला लगन में गया था आरोप है कि जब वह वहां से निकल रहा था। तभी सरकड़ा करीम निवासी प्रथम पुत्र विन्टू व अर्जून और अतुल पुत्र बब्लू व दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर आरोपियों में से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से करने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...