हापुड़, जनवरी 29 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित सबली गेट के पास पैदल जा रहे एक युवक ने ई-रिक्शा में सवार दूसरे युवक पर जमकर थप्पड़ बरसा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि कि इस संबंध में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है। वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सडक़ पर पैदल जा रहा एक युवक ई-रिक्शा में बैठे दूसरे युवक पर थप्पड़ों की बरसात करता दिखाई पड़ रहा है। इसी बीच एक स्कूटी सवार व्यक्ति थप्पड़ बरसाने वाले युवक को रोकने का भी प्रयास करता दिखाई पड़ रहा है। वीडियो में चालक ई-रिक्शा को रोक लेता है और फिर युवक ई-रिक्शा में बैठे दूसरे युवक पर थप्पड़ बरसाने लगता है। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि ...