आगरा, दिसम्बर 6 -- थाना सदर क्षेत्र के बड़ा उखर्रा निवासी आकाश राजपूत के साथ मारपीट कर बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। तेज रफ्तार बाइक लेकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि कि वह पांच दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे काम से घर लौट रहा था। गुरु गोविन्द नगर की पुलिया, उखर्रा रोड के पास बाइक से आए तीन अज्ञात युवक उसे रोककर मारपीट करने लगे। आरोप है कि हमलावरों ने धक्का देकर घायल कर दिया और जेब में रखा सैमसंग का फोन छीनकर फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...