शामली, जून 22 -- रंजिशन युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल तोड़ दिया गाय। पीड़ित ने तहरीर दी है। गांव इस्सापुर खुरगान निवासी शादाब ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने घर से गांव में ही अपने चाचा के घर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में महिला सहित तीन आरोपियों ने रंजिश के चलते उसे पकड़ लिया और उसके साथ लाठी-डंडों एवं बेल्टों से मारपीट की गई। इस दौरान उसका मोबाइल भी डंडा मारकर तोड़ दिया। मौके पर लोगों को आता देख आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में वह चोटिल भी हुआ। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...