गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में कहासुनी को लेकर एक युवक पर बर्फ विक्रेता ने साथियों संग मिलकर हमला कर दिया। घटना 16 अगस्त की है, जिसमें नुकीले हथियार से हमला कर पीड़ित को लहूलुहान कर दिया गया। मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रकाश नगर निवासी जतिन शनिवार को अंबेडकर गली स्थित पुरुषोत्तम की दुकान पर बैठे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि पास में ही बर्फ बेचने वाली दुकान से मोबिन, अकरम, आशु, आमिन, मोबिन का भाई व एक अन्य युवक उनके पास आए और दुकान से खींचकर सड़क पर गिरा दिया। सभी ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों के पास बर्फ तोड़ने वाला नुकीला हथियार था, जिससे हमला कर दिया। हाथ और सिर में हथियार मारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया, जिसके बाद हमलावर हत्या की धमकी दे...