रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- रुद्रपुर। मंगलवार को बाजार जा रहे एक युवक से मारपीट कर मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। युवक ने चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक चन्द्रप्रकाश पांडे निवासी चीमा फार्म बगवाड़ा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह बाजार की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से बुलेट सवार चार युवक आए और उससे मारपीट कर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। मारपीट में उसे काफी चोटें भी आई हैं। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...