फरीदाबाद, मई 20 -- पलवल, संवाददाता। रुपयों के लेन-देन को लेकर आरोपी मारपीट कर घर से उसके युवक का गाड़ी में अपहरण करके ले गए। हथीन थाना पुलिस ने लड़के के दादा की शिकायत पर दो नामजद सहित चार के खिलाफ अपहरण केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, स्वामीका गांव निवासी ईदू पुत्र नसीर ने दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा साहून हथीन में दुकानदारी करता है। रणसीका गांव के राजू सरपंच से उसके बेटे ने पैसे लिए थे, जिसे उसने लौटा दिया था। इसके बावजूद सरपंच ब्याज लगाकर बेटे से पैसे मांग रहा था। आरोप है कि राजू सरपंच अपने साथ इमरान व तीन अन्य को लेकर गांव में उसकी दुकान पर पहुंचा और बेटे के बारे में पूछा। बेटे के दुकान पर न होने की बात बताने पर वह साथियों के साथ उनके स्वामीका-हुडीथल रोड पर बने मकान पर पहुंच गया। आरोपियो...