गोरखपुर, सितम्बर 14 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के जोधपुर धोबी टोला निवासी दुर्गेश पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने दोस्त सतीश कनौजिया के साथ भौवापार चौराहे पर खड़ा था। उसी दौरान अचानक दीपक चौधरी, अजीत व छह अज्ञात लोग हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि दीपक चौधरी ने ललकारते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी, डंडा और रॉड से उन लोगो के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसके सिर पर रॉड से प्रहार कर मरा समझकर आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ जानलेवा हमला और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...