गाजीपुर, जुलाई 4 -- जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के खिदिरपुर अलीनगर गांव में पूर्व रंजिश को लेकर एक युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामले में पुलिस ने गुरुवार की देर रात तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। तहरीर के अनुसार, बीते 30 जून 2025 की शाम करीब 7 बजे खिदिरपुर अलीनगर निवासी अकदश खां अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था, तभी गांव के ही आदिल खां, अरबाज, दानिश खां निवासी बारा थाना गहमर, वहां से गुज़र रहे थे। इस दौरान आदिल खां ने पूर्व रंजिश को लेकर अकदश को गाली गलौज करते हुए मारने के लिए ललकारा। इसके बाद आरोप है कि अरबाज और दानिश ने दौड़कर अकदश को लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर जब पीड़िता रुबी खातून मौके पर पहुंचीं, तो हमलावर वहां से भागने लगे। रुबी खातून ने तहरीर में उल्लेख किया है कि वह घटना ...