मुरादाबाद, मार्च 1 -- बिलारी से घर जा रहे युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में तहरीर देने पर एक नामजद व अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मनकुला के रहने वाले कुलदीप चौधरी पुत्र सत्यवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह अपने दोस्त ललित के साथ 25 फरवरी को शाम 8 अपने गांव मनकुला जा रहा था। होली चौक बिलारी पर गल्ला स्टोर के रहने वाले मोहम्मद शाद उर्फ गुरु व तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और बाइक हटाने को कहा, इस बीच गाली गलौज करने लगे। जब गाली देने का विरोध किया ,तो उन लोगों ने पीछा करके रुस्तम नगर सहसपुर पर गाड़ी को रोक लिया और लाठी डंडो व लोहे की रॉड से मारा, जिससे उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई और शरीर में गुम चोटें आई। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक शाद उर्फ गुरु के अलावा अज्ञात पर मुकदमा द...