प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के देवली निवासी विनय सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 22 सितंबर को दोपहर में वह अपने साथी इमरान निवासी छेमर सरैंया के साथ सगरा सुंदरपुर बाजार जा रहा था। रास्ते में पूरे बीरबल के पास रंजिश को लेकर ढखवा निवासी मो़ दिलशाद, हारिस, अरशद व एक अज्ञात ने मिलकर बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद मारपीट की। आरोप है कि जाते समय आरोपियों ने असलहा लहराते हुए शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...