बिजनौर, मई 15 -- ग्राम बसेड़ा खुर्द निवासी मोहम्मद दानिश ने गांव के शहजाद व फैजान पुत्रगण नसीरुद्दीन और कल्याण पुत्र मुन्ने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दानिश ने बताया कि वह 13 मई की रात दो युवकों को पूना ले जा रहा था, तभी आरोपितों ने रास्ता रोक लिया। उसके साथ झगड़ा किया। उसे आरोपियों पर हथियार होने का शक हुआ तो डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। दानिश ने सोशल मीडिया पर आरोपितों के हथियारों संग फोटो भी पुलिस को दिखाए जाने का दावा किया हैं। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...