पीलीभीत, सितम्बर 15 -- पीलीभीत। थाना सुनगढी क्षेत्र के ग्राम कुर्री निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र एजाज खां ने सुनगढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 12 सितंबर को शाम के समय वह घर पर था। तभी पुरानी रंजिश के कारण गांव के ही जावेद,जुनैद,नुवैद,सरजात व एक अन्य व्यक्ति एकराय होकर लाठी,डंडे और कांता लेकर घर में घुस आए। घर में घुसते ही आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से सरजात के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी होकर गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। बचाने आई बहन और बहनोई को भी आरोपियों ने लाठी,डंडों से पीटा। आसपास के लोगों के एकत्र हो जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...