पीलीभीत, मई 4 -- थाना अमरिया क्षेत्र के कस्बा निवासी सुनीता देवी ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका पुत्र दीपक वाल्मीकि अपने दोस्तों के साथ क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल के पास खेल रहा था। इस दौरान कस्बा का ही ऋषभ गुप्ता वहां आ गया। आरोप है कि दीपक ने बिना किसी कारण के उसके पुत्र के साथ गालीगलौज करना शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की। उसको जमीन पर पटकर पीटा। पिटाई से उसका पुत्र घायल हो गया। आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। शोर शराबा पर आसपास के लोगों को एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी मौके से भाग गया। प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट और एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमे की विवेचना सीओ सदर करेंगे।

हिंदी हिन्द...