लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। मैलानी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बाइक चालक को रोक कर उसकी बाइक, मोबाइल और 20 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर उसे लहूलुहान कर दिया। दिन दहाड़े हुई वारदात से सनसनी फ़ैल गई। जिला शाहजहांपुर के ग्राम प्रसादपुर निवासी राजपाल का कहना है कि वह अपनी बहन को ट्रेन पर बिठाने मैलानी गया था जहां से वापस लौट रहा था कि जैसे ही वह मैलानी से खुटार रोड पर पहुंचा। नेशनल हाईवे के निकट पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे मठोकर गांव के पास घेर लिया। बदमाशों ने पहले राजपाल को बाइक से गिराया, फिर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसके पास मौजूद 20 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल,प्लेटिना बाइक छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल राजपाल को मैलानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प...