बक्सर, दिसम्बर 21 -- नावानगर। आरा-मोहनिया हाइवे पर नावानगर थाना क्षेत्र के परमडीह नहर पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक से उसकी बाइक, पैसा व मोबाइल लूटकर भाग गए। इस संबंध में रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के परमडीह गांव निवासी डब्लू कुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना दो दिन पूर्व उस समय घटी जब युवक देर शाम मालियाबाग बाजार होते बाइक से गांव जा रहा था। युवक ने बताया कि परमडीह नहर पुल के पास पहले से खड़े तीन अपराधियों ने उसे रोक कर उसके पैकेट से 46 सौ रुपया, एक मोबाइल व उसकी अपाची बाइक लूट ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपराधियों की पहचान में पुलिस जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...