मधुबनी, मई 15 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी - पुपरी एस एच 52 मुख्य सड़क के लचका बनकट्टा गांव के बीच बदमाशों ने पिस्टल सटाकर मिथिलेश कुमार राम की बाइक और मोबाइल लूट लिया। घटना मंगलवार रात की है। पीड़ित ने थाना को आवेदन दिया है। बेनीपट्टी के वार्ड 12 के निवासी मिथिलेश कुमार राम ने लिखा है कि वे अपनी बाईक से अपने बहन के गांव मुरैठ से लौट रहा था। एक उजले रंग कि बाइक पर रहे तीन की संख्या में बदमाशों ने आगे से उनकी बाइक रोक लिया और कनपट्टी में पिस्टल सटाकर बाइक और मोबाइल लूट कर तीनों बेनीपट्टी की ओर भाग गया। आवदेक वे अपने साला चतरा गांव के फिरन राम की गाड़ी से बहन के गांव गया था। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...