हरिद्वार, अक्टूबर 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र में कंपनी में ड्यूटी पर जा रहे युवक से बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मूलरूप से जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश निवासी पुरुषोत्तम पांडेय इस समय ज्वालापुर के धीरवाली में रहते हैं और रितु टेक कंपनी में कार्यरत हैं। सोमवार सुबह करीब सात बजे वह ड्यूटी पर जा रहे थे। जब वह रॉक मैन कंपनी के पास पहुंचे तो मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक अचानक पीछे से आए और झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...