हाजीपुर, नवम्बर 2 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने एक देसी कट्टा एक कारतूस के साथ एक युवक को शनिवार की शाम को गिरफ्तार किया।. कागजी प्रक्रिया पूरी कर रविवार को उसे जेल भेज दिया गया।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपर थानाध्यक्ष संदीप मंडल शनिवार की शाम विशेष गस्ती व वाहन चेकिंग अभियान कर रहे थे कि सूचना मिली कि थाना रोड भुवनेश्वर चौक पर एक युवक काले रंग के ब्लू बैग में भुवनेश्वर चौक पर शंभू साह के चाय की दुकान के सामने खड़ा होकर किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचा तो एक युवक पुलिस की गाड़ी को आते देख भागने लगा .जिसे साथ के सशस्त्र बलों द्वारा खदेड कर पकड़ लिया गया उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विशाल कुमार पिता मनोज साह उम्र 19 वर्ष ग्राम बसरा ...