सीवान, जुलाई 11 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव में मोहर्रम पर्व के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई है। वहीं जुड़कन के एक युवक ने हुसैनगंज थाने आवेदन देकर बताया कि मोहर्रम के दूसरे दिन रात्रि करीब 7 बजे जब सीवान से घर वापस आ रहा था तो रसीदचक के पास उसकी बाइक रोककर 6 नामजद समेत 5-6 अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद ज़ुड़कन निवासी युवक को धमकी देते हुए बोल रहे थे कि तुम्हारे गांव का जो भी व्यक्ति इधर से जाएगा उसको ऐसे ही घेरकर मारते रहेंगे। इस संबंध में जूड़कन निवासी युवक के दिए गए आवेदन पर हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हुसैनगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर छोटन कुमार ने बताया कि मामले में कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छा...