काशीपुर, जून 4 -- काशीपुर। खेत पर खड़े युवक से बात करने के बहाने किसी अन्य के घर ले जाकर गांव के ही एक व्यक्ति ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महुवाखेड़ा गंज के मोहल्ला गंज निवासी अरविंद सैनी पुत्र सोमपाल सिंह ने पैगा चौकी पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि एक जून को वह गांव के पास अपने खेत में खड़ा था। तभी अरमान सैफी पुत्र रईस अहमद पीछे से आया और उसे बात करने के बहाने से लेकर गया। आरोपी ने हरीशचंद्र के घर में ले जाकर बात करते करते उससे मारपीट की तथा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। कहा कि आरोपी कुछ दिनों से उसे व उसके बड़े भाई हरपाल सिंह सैनी को मारने की धमकी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...