रुडकी, जून 1 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी कमल मित्तल 26 मई को घर के बाहर खड़े थे। इसी बीच कालोनी के ही शुभम, सार्थक अग्रवाल और विजय अग्रवाल वहां पहुंचे। सभी लोग पहले से ही रंजिश रखते हैं। इसके चलते उनकी कमल मित्तल से बहस हो गई। आरोप है कि उन्होंने पहले गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में शुभम, सार्थक अग्रवाल, विजय अग्रवाल निवासी आवास विकास पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...