प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 30 -- संग्रामगढ़। थाना क्षेत्र के दिनऊ का पुरवा नौढ़िया गांव निवासी बाबूलाल सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 नवंबर की शाम करीब 4:30 बजे उसका बेटा अच्छेलाल नौढ़िया पुल पर बैठा था। तभी रंजिश को लेकर दयाराम सरोज निवासी गोविंद रसूलपुर अपने साथी बऊआ निवासी आमीपुर, अपने साले के साथ पहुंचे और गालियां देते हुए उसको लाठी से पीटकर घायल कर दिया। चीख सुनकर आस पास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित बाबूलाल की तहरीर पर पुलिस ने दयाराम, बउआ और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...