रुडकी, सितम्बर 5 -- मुजीबुर्रहमान निवासी बिझौली ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 मई को उनके मोबाइल पर एक ऐप के माध्यम से लिंक प्राप्त हुआ था, जिसमें ऑनलाइन कमाई के लिए कुछ टास्क पूरे करने का लालच दिया गया था। क्लिक करने और टास्क करने के दौरान ठगों ने उनके चार बैंक खातों से दो लाख 34 हजार रुपये की राशि निकाल ली। साइबर ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज की। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...