शामली, मई 12 -- गस्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक अवैध शराब बरामद कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना भवन पुलिस सएसआई दीपचंद पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे थे। पुलिस के अनुसार गांव गोसगढ़ मार्ग पर खंडहर के पास एक संदिग्ध युवक घूमता दिखा। जिसे पुलिस ने रोक लिया पूछताछ में युवक ने अपना नाम किरण पाल पुत्र हरमत निवासी गोसगढ़ बताया। युवक की तलाशी ली गई जिसमें एक कट्टे में 22 पैकेट टेट्रा पैक देसी शराब के बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...