देवरिया, जून 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के परसिया चौराहे पर बाइक व कार भिड़ंत के बाद विवाद बढ़ गया। दो लोगों पर एक युवक ने चाकू से प्रहार कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने एक युवक की हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। उधर चाकूबाजी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के नियरवा के रहने वाला एक व्यक्ति अपनी कार से पेट्रोल लेने के लिए जा रहा था। अभी वह परसिया चौराहे के समीप पहुंचा था कि अचानक सामने से एक बाइक सवार आ गया और दोनों वाहन आपस में टकरा गए। जिससे बाइक सवार घायल हो गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रह...