कन्नौज, अप्रैल 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पिता के साथ सब्जी लेने गए युक के साथ कुछ लोगों ने गालीगलौज कर मारपीट कर दी। जिससे वह दोनों घायल हो गए। पीडि़त ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। नगर के मोहल्ला ऊंचा बिरतिया निवासी अबरार अहमद उर्फ रानू ने बताया कि वह अपने पिता साथ सब्जी मंडी में सब्जी लेने गए थे, तभी वहां ठेला लगाए शोभित, पचुआ, शीलू व संजीव ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके पिता पर जानलेवा हमला बोल दिया। लोहे की सरिया और ईंट-पत्थर चलाने से वह और उसके पिता घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर जब लोग आ गए, तब वह सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...