प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- कुंडा इलाके में शुक्रवार शाम बादलों की गड़गड़ाहट के साथ रिमझिम बारिश के बीच वज्रपात से मवेशी चरा रहा युवक झुलस गया। गंभीर हालत में उसे सीएचसी से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। कुंडा कोतवाली के केसरी का पुरवा लरु निवासी जगेसर सरोज का 38 वर्षीय बेटा गेंदालाल सरोज गुरुवार शाम मवेशी चराने खेत की ओर गया था। करीब चार बजे अचानक गरज और बारिश के बीच वज्रपात हो गया। उसकी चपेट में आने से पानी भरे खेत में गिर गया। इससे वह झुलसा लेकिन उसकी जान बच गई। मौके पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी ले आए। प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...