देवघर, नवम्बर 16 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। शहर के चांदमारी मोहल्ला निवासी अमर दास ने 18 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार दास के लापता होने की सूचना मधुपुर थाना में दी है। पुलिस से कहा है कि उनका पुत्र विष्णु कुमार दास 14 नवंबर की रात करीब आठ बजे बिना किसी को कुछ बताए कहीं चला गया है। सभी सगे संबंधियों के यहां फोन कर पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वह अपना मोबाइल साथ लेकर गया है। वह काला टी-शर्ट और गोल्डन रंग का जींस और फीता वाला सैंडल पहना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...