गंगापार, सितम्बर 29 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हा निवासी 31 वर्षीय दिलीप कुमार भारतीया 15 सितम्बर की सुबह प्रयागराज काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों व आसपास खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला। पिता त्रिभुवन भारतीया ने थाने में तहरीर देकर बेटे की सकुशल बरामदगी की मांग की है। दिलीप के दाहिने हाथ पर दिलीप कुमार लिखा हुआ है। थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है और हर संभावित स्थान पर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...