देवघर, अक्टूबर 11 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरिया मुहल्ला से 40 वर्षीय युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। इस संबंध में पीड़िता हेमवती देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र मुन्ना दास की खोजबीन की गुहार लगाई है। बताया कि बुधवार देर रात बेटा बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया और अब तक वापस नहीं लौटा है। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अंततः थाने में लिखित शिकायत दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापता की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...