जमुई, दिसम्बर 19 -- जमुई। निज प्रतिनिधि खैरा थाना क्षेत्र के बानपुर गांव निवासी अफरोज खान बुधवार से लापता हैं। इस लेकर अफरोज की पत्नी सिमरन खातून ने खैरा थाना में आवेदन दिया है। सिमरन ने आवेदन में कहा है कि उनका पति दवा लेने की बात कह कर कोल्हुआ गया। जब देर रात तक घर नही आया तो खोजबीन शुरू की। गांव के ही अकरम खान के द्वारा बताया गया कि अफरोज कोल्हुआ मुसहरी में बादल मांझी, लिटो मांझी और द्वारिका मांझी के साथ देखा गया। जब तीनों से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि अफरोज उनके साथ था पर कहां गया इसकी जानकारी उनलोगों के पास भी नही है। पत्नी ने आवेदन में कहा है कि अफरोज के पास मौजूद मोबाइल भी ऑफ आ रहा है। पत्नी सिमरन ने संदेह जताया है कि उनके पति के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाय। खैरा थाना की पुलिस आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अग्रेतर करवाई मे...