जमुई, जून 5 -- झाझा, निज संवाददाता। झाझा नगर क्षेत्र के एक करीब बीस वर्षीय युवक के बीती 30 मई की रात से ही लापता होने का एक मामला सामने आया है। युवक छोटू कुमार झाझा थाना के समीप के छोटी चांदवारी मोहल्ले का ही रहने वाला है। गुमशुदा युवक के भाई संतोष कुमार द्वारा थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उक्त युवक मोहल्ले के ही लल्लू व अमरदीप पासवान एवं राहुल तांती नामक लड़कों संग नशाखोरी करता था। आवेदक ने यह भी बताया कि परिजनों द्वारा खोजबीन करने के अलावा उसकी मोबाइल पर भी रिंग किया था किंतु किसी ने नहीं उठाया और उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर उक्त तीन संदिग्द्धों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...