देवघर, अगस्त 9 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के मंझियाना गांव से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। लापता युवक के भाई विनय कुमार राय ने आवेदन में बताया कि उसका भाई श्रीधर राय अचानक घर से कहीं चला गया और अब तक वापस नहीं लौटा है। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...