पूर्णिया, जनवरी 23 -- हरदा, एक संवाददाता।हरदा क्षेत्र से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मरंगा थाना में कांड संख्या 18/26 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है। मरंगा थाना के एसआई रिजवानुल्लाह ने बताया कि एक जनवरी 2026 को हरदा से मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना अंतर्गत इसराइन कला वार्ड संख्या पांच निवासी स्वर्गीय शंकर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...