गंगापार, नवम्बर 28 -- थाना बहरिया क्षेत्र के रामपुर उर्फ दौलतपुर गांव निवासी 25 वर्षीय मो याशीन पुत्र मो इदरीश सप्ताह भर पूर्व घर से शादी मे जाने की बात कह कर निकला और आज तक वापस नहीं लौटा। जब वह वापस नही आया तो उसके माता पिता ने फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश किया किन्तु फोन पर कोई सम्पर्क नही हो सका। परिजन हर सम्भावित जगहों एवं नातेदारी रिस्तेदारी आदि जगहों पर ढूंढने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने थक हार कर बहरिया थाने में प्रार्थना पत्र देते हुये गुशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगायी। वहीं परिजनों को आशंका है कि कही उसके पुत्र के साथ कोई अप्रिय घटना न घट जाये। प्रार्थना पत्र के आधार पर थानाध्यक्ष बहरिया ब्रजेश सिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...