गाज़ियाबाद, अप्रैल 14 -- मोदीनगर। नगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी निवासी एक युवक लापता हो गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता का 29 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार गोयल रविवार को घर से बाहर गए थे,लेकिन वापस नहीं आया। परिजनों ने बताया कि रिश्ता टूटने पर अक्षय मानसिक रुप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने युवक का मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...