बिजनौर, अक्टूबर 13 -- क्षेत्र के एक गांव में युवक-युवती के लापता होने का मामला सामने आने के बाद तनाव का माहौल बन गया है। दूसरे पक्ष का युवक दो दिन पहले एक दलित समाज युवती को लेकर फरार हो गया। परिजनों ने युवती को काफी खोजा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद रविवार को परिजन और ग्रामीणों की भीड़ अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के कार्यालय पहुंची। परिजनों ने पुलिस से जल्द युवती की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। वहीं, आरोपी युवक के परिजन भी घर पर ताला लगाकर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस युवक युवती की तलाश में दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...