गिरडीह, नवम्बर 6 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बुधवार को एक प्रेमी जोड़ा को प्रेमालाप करते हुए पकड़ा। जिसकी देर शाम में गांव के शिव मंदिर में विधिवत शादी करवा दी गई। इस संबंध में बताया कि देवरी थाना क्षेत्र के चतरो टिल्हेटोल का युवक ब्रह्मदेव राणा अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए फतेहपुर मोड़ गया था। जहां पर दोनों को एक घर में एक साथ देखने के बाद ग्रामीणों के द्वारा फतेहपुर स्थित शिव मंदिर में शादी करवा दी गयी। इस संबंध में मौके पर से धराये प्रेमी जोड़ों ने बताया कि दोनों के बीच पिछले छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इधर प्रेमी युगल के विवाह पर वर पक्ष ने आपत्ति जतायी है। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...