हाथरस, सितम्बर 4 -- हाथरस। जिले में मलेरिया विभाग की लापरवाही के चलते लगातार शहर से लेकर गांव-देहात के इलाकों में मच्छर पनप रहे हैं। मच्छरों के पनपने की वजह से संक्रामक रोग भी तेजी के साथ पांव पसारते जा रहे हैं। बुखार, मलेरिया और वायरल लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। शहर के बागला जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 2000 मरीज पहुंच रहे हैं। जिसमें अधिकांश मरीज वायरल और बुखार से पीड़ित पहुंच रहे हैं। एक और युवक के मलेरिया संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में अब मलेरिया पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 12 पहुंच गई है। कस्बा सिकंदराराऊ क्षेत्र के सलाबत नगर निवासी एक 20 वर्षीय युवक की बीते कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। इस पर परिजनों द्वारा युवक को नजदीकी चिकित्सक को दिखाया, लेकिन चिकित्सक द्वारा दिए गए उपचार के बाद भी युवक की तबीयत में ...