संभल, जून 3 -- कोतवाली के एक मोहल्ले से युवक दो बच्चों की मां को भगाकर ले गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला का पति कई दिन से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। मोहल्ला निवासी महिला के पति ने बताया कि 30 मई को तबियत खराब होने के कारण सुबह नौ बजे वह घर के अंदर सो रहा था। इस दौरान मोहल्ले का ही एक युवक उसकी पत्नी को भगाकर ले गया। महिला अपने साथ अपने बेटा व बेटी को भी ले गई। इस दौरान बेटी ने पापा के पास जाने को लेकर शोर मचाया तो युवक उसे घर से कुछ दूरी पर छोड़कर चला गया। जबकि महिला बेटे केा अपने साथ ले गया। पति ने आरोपी के खिलाफ उसी दिन कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि पति पुलिस अधीक्षक, सीओ आदि से कार्रवाई के लिए गुहार लगा चुका है। उसने आरोपी से अपनी पत्नी व बेटे की जान के...