गढ़वा, अगस्त 20 -- सगमा, प्रतिनिधि। धुरकी थानांतर्गत पुतुर गांव स्थित पुल के नीचे बाइक सहित गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात करीब 9.30 बजे की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवक की पहचान बिशुनपुरा थानांतर्गत पतिहारी गांव निवासी राजेंद्र उरांव के पुत्र लाल बहादुर उरांव के रूप में हुई है। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि 27 वर्षीय युवक लालबहादुर कटहरकला गांव के गदकवा टोला निवासी अपने साढ़ू अजय उरांव के यहां जाने के लिए घर से निकला था। रास्ता अनजान होने के कारण लालबहादुर गलत सड़क पकड़ कर पुतुर गांव की उत्तमाही नदी के रास्ते की ओर चला गया। जब लालबहादुर को लगा कि वह गलत सड़क पकड़ लिया तो उत्तमाही नदी की ओर से वापस लौट रहा था। उसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गयी। ग्रामी...