अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के सैरपुर उमरन निवासी राकेश यादव पर शनिवार शाम कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में घायल का अंगूठा कट गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित राकेश यादव पुत्र रामअचल यादव ने दिए तहरीर में कहा है कि वह बीते चार अक्तूबर को शाम करीब साढ़े चार बजे मालीपुर से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह अंकुर पांडेय की दुकान के पास पहुंचा, वहां मौजूद अंकुर पांडेय और चार-पांच अज्ञात लोग उसे गाली-गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई और उसका अंगूठा कट गया। राकेश यादव के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। हमलावर धमकी देते हुए मौके से भाग निकले, अपनी मोटरसाइकिल वहीं छ...