गोरखपुर, मई 6 -- खोराबार। खोराबार इलाके के रामपुर नौका टोला निवासी एक युवक को दोस्तों ने प्राणघातक हमला करके घायल कर दिया। मां की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, खोराबार के रामपुर नौका टोला निवासी बासमती देवी पत्नी नंदलाल का 22 वर्षीय बेटा ऋषिकेश रविवार को शाम करीब 6 बजे दोस्तों के बुलाने पर गया था। वहां पर पहले से मौजूद दोस्त रुपेश, गोलू एवं रोहन बिना वजह मिलकर ऋषिकेश को पंच, मुक्का एवं बेल्ट से मारपीट कर गंभीर रूप घायल कर दिए। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो वह लोग जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में खोराबार पुलिस पीड़िता बासमती देवी की तहरीर पर सोमवार को रुपेश, रोहन व गोलू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...