रुद्रपुर, जुलाई 21 -- रुद्रपुर। रंजिश के चलते युवक पर हमला करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, खष्टी बल्लभ जोशी निवासी नैना कॉलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 16 जुलाई को उनके बेटे धीरज जोशी पर मलकीत सिंह पुत्र गुरसेवक सिह निवासी आदर्श कॉलोनी और जपनीत सिंह ऊर्फ सिद्धू पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ईश्वर कॉलोनी ने पुरानी रंजिश को लेकर धारदार चापड़ से गर्दन पर कई वार किए थे। धीरज ने अपना हाथ लगाकर बचाव किया। हमले में उनका बेटा गंभीर घायल हो गया था। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर रविवार को दोनों आरोपियों को रेनबो स्कूल के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी मलकीत सिंह की निशानदेही पर घटना म...