गाज़ियाबाद, जून 19 -- मोदीनगर। तिबड़ा रोड पर एक युवक के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कृष्णा कुंज निवासी दिपांशु के अनुसार, उसका बड़ा अजय कुमार किसी काम से जा रहा था। रास्ते में चार युवकों ने उसे रोक लिया। बिना किसी कारण मारपीट की, जिसमें अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, दिपांशु की तहरीर पर देवा, विनित और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...