औरंगाबाद, अगस्त 30 -- दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 16 में मारपीट की घटना में अजय चौधरी नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में जख्मी युवक द्वारा दाउदनगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज मामले में चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि आरोपितों ने मिलकर उस पर हमला किया और गर्दन पर हंसुली से वार कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया और खून बहने लगा। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...