रुद्रपुर, सितम्बर 9 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक युवक पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, करन कुमार पुत्र भरत कुमार निवासी शिवनगर वार्ड 9 ट्रांजिट कैम्प ने बताया कि 7 सितंबर की रात वह अपने दोस्त मोनू के साथ चामुंडा मंदिर के पास खड़ा था। आरोप लगाया कि सूरज मिस्त्री पुत्र दुलाल मिस्त्री निवासी श्मशान घाट, रोहित सरकार पुत्र विजय सरकार निवासी ट्रांजिट कैम्प, हिमांशु कश्यप उर्फ जस्सी पुत्र बाबूराम निवासी गड्डा कॉलोनी, शिवम पुत्र नामालूम निवासी श्मशान घाट रोड और अल्लू पुत्र नामालूम निवासी श्मशान घाट बाइक से तलवार लेकर पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने करन कुमार से गाली-गलौज शुरू कर दी और तलवार व चाकू से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्त...