सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- घायल युवक गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कुड़वार पुलिस कर रही हैं हमलावरों की तलाश कुड़वार, संवाददाता। दुकान से घर पहुंचे युवक पर हुए जानलेवा हमला केस में पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल युवक केजीएमयू लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती है। कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित रायापुर मजरे सरैया पूरे बिसेन निवासी मुशाहिद(28) पुत्र मो. मुस्लिम अलीगंज बाजार अपनी दूकान से शनिवार देर शाम घर पहुंचा ही था कि घर के पास ही कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयीं। शोर होने पर हमलावर भाग गए। सोमवार को घायल युवक के पिता मो.मुस्लिम थाने पहुंचकर बगल के ही तीन महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मो.मुस्लिम ने तहरीर में कहा है कि बगल ...