लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ, संवाददाता पीजीआई पुलिस ने मारपीट कर युवक से चेन लूटने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पूर्व में हुए झगड़े के चलते आरोपित ने दो साथियों संग हमला किया था। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह के मुताबिक कल्ली पश्चिम निवासी विशाल एक दुकान में काम करता है। बुधवार रात करीब 8.30 बजे वह घर लौट रहा था। कल्ली पश्चिम के पास पहुंचने पर मोहनलालगंज निवासी समर, ऋषि यादव और हर्ष ने उसे रोक कर मारपीट की। पुलिस ने सुदैल उर्फ समर को गिरफ्तार किया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...